Delhi Election 2025 : केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप
नई दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मंगलवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर डराने-धमकाने की रणनीति के इस्तेमाल पर चिंता जताई।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ भाजपा और दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं के बीच भय का माहौल पैदा करने के लिए ‘‘गुंडागर्दी'' करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग को बताया कि किस तरह दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग हिंसा और धमकी के लिए किया जा रहा है। बहुत से लोग डरे हुए हैं।
यह संभव है कि वे डर के कारण मतदान करने के लिए बाहर न आएं। मतदान प्रतिशत को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, विशेषकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के बीच। ऐसी खबरें हैं कि लोगों को मताधिकार से वंचित करने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगाई जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे और धमकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष ये चिंताएं उठाई हैं। उन्होंने बैठक का समय देने के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराये जाने का आश्वासन दिया है। निर्वाचन आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस तरह के किसी भी गलत कृत्य को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।