Delhi Election 2025 : मतदेय केंद्रों पर गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए AAP तैनात करेगी स्वयंसेवक
नई दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)
Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी (आप) मतदेय केंद्रों पर अनियमितताओं को उजागर करने को लेकर स्वयंसेवकों को तैनात करेगी। आप ने कहा कि पार्टी मतदान प्रक्रियाओं की पुष्टि करने, अनियमितताओं को उजागर करने तथा किसी भी संभावित छेड़छाड़ के प्रति सतर्कता बरतने को लेकर अपने प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात करेगी।
पार्टी ने कहा कि स्वयंसेवकों को मतदेय केंद्र पर विवरणों को सत्यापित करने, नियुक्त पीठासीन अधिकारियों की पुष्टि करने तथा सटीकता सुनिश्चित करने के लिए डाले गए कुल मतों पर नजर रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। स्वयंसेवक मतदान के अंत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की बैटरी प्रतिशत की निगरानी भी करेंगे ताकि किसी भी विसंगति का पता लगाया जा सके और जवाबदेही बनाए रखने के लिए पार्टी मतदान एजेंटों की उपस्थिति दर्ज की जा सके।
आप एक वेब पोर्टल शुरू करेगी, जहां मतदान समाप्त होने के बाद बुधवार रात को यह सारा डेटा अपलोड किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार को होगी।