Delhi Diwali Pollution : दिल्ली की दिवाली पर प्रदूषण का साया, वायु गुणवत्ता को लेकर मौसम विभाग ने जताई चिंता
देशभर में रोशनी पर्व का जश्न लेकिन दिवाली पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हुई
Delhi Diwali Pollution : देशभर में सोमवार को लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई। इस अवसर पर इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया तथा घरों में मिट्टी के दीये जलाए गए। रोशनी पर्व पर लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना भी की लेकिन दिवाली के मौके पर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस वर्ष विनियमित शर्तों के तहत पर्यावरण अनुकूल हरित पटाखों के उपयोग की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में खूब पटाखे फोड़े गए। दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन के समय खराब हो गई तथा रात में पटाखे फोड़े जाने के कारण मंगलवार और बुधवार को इसके 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। रविवार को एक्यूआई 326 दर्ज किया गया था। वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है।