Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली दंगल : आज चलेगा जनता का दांव

नयी दिल्ली, 4 फरवरी (एजेंसी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को वोट डाले जाएंगे। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम लेकर अपने-अपने बूथ पर रवाना होते निर्वाचन अधिकारी। - मुकेश अग्रवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 फरवरी (एजेंसी)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को वोट डाले जाएंगे। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भाजपा और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए हैं।

Advertisement

प्रचार अभियान के दौरान ‘आप’ ने अपने शासन मॉडल पर ध्यान केंद्रित किया और अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री आतिशी ने पूरे शहर में रैलियां कीं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर ‘आप’ पर निशाना साधा। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी जोरदार प्रचार किया और विभिन्न मुद्दों पर ‘आप’ और भाजपा दोनों पर हमला बोला।

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19 हजार होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

मुख्यमंत्री आतिशी पर केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं लोकसेवकों को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद आतिशी ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।

Advertisement
×