Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Crime News : दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना... पत्नी ने पति पर पहले डाला खौलता तेल और फिर उसपर छिड़की लाल मिर्च

झगड़े के चलते दक्षिण दिल्ली में पत्नी ने पति के धड़ और चेहरे पर डाला खौलता हुआ तेल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Crime News : दिल्ली में एक दिल दहलाने वाले मामले में मदनगीर इलाके में एक महिला ने रात में सो रहे पति पर खौलता तेल डाल दिया और फिर उसके जख्मों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। दवा कंपनी के कर्मचारी दिनेश (28) को दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात गंभीर रूप से जली हुई हालत में सफदरजंग अस्पताल लाया गया और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। उसका शरीर 20 प्रतिशत तक जला हुआ था।

आंबेडकर नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब 3 बजे जब दिनेश सो रहा था तभी उसकी पत्नी साधना ने उसके शरीर पर गर्म तेल डाल दिया। घटना के समय उनकी 8 वर्षीय बेटी भी घर में थी। दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह 2 अक्टूबर को काम के बाद घर लौटा, खाना खाया और सोने चला गया। तभी मेरी पत्नी और बेटी पास में ही सो रही थीं। रात करीब सवा 3 बजे मुझे अचानक पूरे शरीर में तेज जलन महसूस हुई। मैंने देखा कि मेरी पत्नी खड़ी है और मेरे धड़ और चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाल रही है। इससे पहले कि मैं उठ पाता या मदद के लिए पुकार पाता उसने मेरे जले हुए हिस्से पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया।

Advertisement

जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी पत्नी ने कहा, "अगर शोर मचाया तो और गर्म तेल डाल दूंगी।" जलन और पीड़ा के कारण दिनेश चीखने लगा, जिसे सुनकर पड़ोसी और नीचे वाली मंजिल पर रहने वाले उसके मकान मालिक का परिवार दौड़कर घर की ओर आया। मकान मालिक ने अपने रिश्तेदार राम सागर को भी चौथी मंजिल पर बुलाया और दोनों उसे अस्पताल ले गए। मकान मालिक की बेटी अंजलि उसे देखने के लिए सबसे पहले पहुंचे लोगों में थे।

Advertisement

अंजलि ने बताया कि मेरे पिता ऊपर गए लेकिन उनकी पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। हमने उनसे दरवाजा खोलने को कहा। जब दरवाजा खुला तो हमने देखा कि वह दर्द से तड़प रहे थे और उनकी पत्नी घर के अंदर छिपी हुई थी। जब उसके पिता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो साधना ने उनसे कहा कि वह अपने पति को अस्पताल ले जा रही है लेकिन जब वह उनके साथ बाहर आई तो वो विपरीत दिशा में चली गई। हमें शक हुआ। मेरे पिता ने उसे रोका, एक ऑटो का इंतजाम किया और दिनेश को राम सागर के साथ अस्पताल ले गए।

दिनेश को पहले पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी छाती, चेहरे और हाथों पर गहरे जले हुए निशान देखकर डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने कहा कि चिकित्सा रिपोर्ट में उनकी चोटों को खतरनाक जलन वाली बताया है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी दिनेश के अनुसार, दंपति की शादी को 8 साल हो गए हैं और उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। 2 साल पहले उनकी पत्नी ने महिला अपराध (सीएडब्ल्यू) प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन समझौते के बाद मामला सुलझ गया था।

दिनेश की पत्नी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों का उपयोग करके चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना), 124 (जानबूझकर एसिड द्वारा गंभीर चोट पहुंचाना) और 326 (चोट पहुंचाना, आग या विस्फोटक पदार्थ आदि द्वारा शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि घटना वाले दिन भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस दंपति की नाबालिग बेटी का बयान दर्ज करेगी ताकि पता चल सके कि उस रात क्या हुआ था।

Advertisement
×