Delhi Crime : बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार; PAK और कई अन्य देशों की कर चुका है यात्रा
आदिल को राजधानी में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद
Advertisement
Delhi Crime : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है।
वह कई साल से दिल्ली में रह रहा था और एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट से कथित तौर पर जुड़ा था। आदिल को राजधानी में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए।
Advertisement
प्रारंभिक जांच से पता चला कि आदिल पहले पाकिस्तान और कई अन्य देशों की यात्रा कर चुका है। आदिल के आकाओं और जासूसी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
