मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए बड़ी राहत, सीएम ने किया ₹2,500 मासिक सहायता का वादा

गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर देने का वादा पूरा करेंगे: रेखा गुप्ता
Advertisement

Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को नगर निगम (एमसीडी) उपचुनावों के लिए प्रचार के दौरान कहा कि उनकी सरकार शहर की गरीब महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 रुपये की सहायता और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर सहित अपने सभी वादों को पूरा करेगी।

अशोक विहार वार्ड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी वीना असीजा के समर्थन में वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित ‘स्वाभिमान सभा' को संबोधित करते हुए गुप्ता ने झुग्गीवासियों को स्थायी मकान मुहैया कराने का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी (आप) की पिछली सरकार दिल्ली के खजाने को खाली छोड़ गई थी। वे आपसे कहेंगे कि 2,500 रुपये अभी नहीं मिले। उन्हें बताइए कि आपने ही खजाना खाली छोड़ा था, शहर के विकास के लिए कोई राशि नहीं छोड़ी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी सरकार को व्यवस्था को स्थिर करने और वादों पर अमल शुरू करने के लिए कम से कम एक साल का समय चाहिए। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, वे सभी पूरे किए जाएंगे। हमने 2,500 रुपये, सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर... सभी वादे किए है। एक भी वादा अधूरा नहीं रहेगा। महिला समृद्धि योजना के तहत भाजपा ने गरीब महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 रुपये, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और होली तथा दिवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया है।

गुप्ता ने कहा कि सरकार संभालने के बाद उनका ध्यान उन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर था जो “बिगड़ चुकी थीं और भ्रष्टाचार में डूबी थीं। प्रणालियों को दुरुस्त करने में समय लगता है। सड़कों, नालियों, शौचालयों का निर्माण, आयुष्मान योजना का क्रियान्वयन, अटल कैंटीन खोलना और मुफ्त बिजली-पानी की आपूर्ति जारी रखना—इन सभी पर काम किया जाना है। भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया है, बल्कि लोगों के लिए नई पहलें शुरू की हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 12 सीट के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होने वाले हैं।

Advertisement
Tags :
CM Rekha GuptaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi CM Rekha GuptaDelhi MCDdelhi newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments