मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Bomb Threats : चार इंजन, फिर भी सरकार बेपटरी... दिल्ली को मिल रही बम धमकियों को लेकर केजरीवाल का मोदी सरकार पर वार

चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह नाकाम: केजरीवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

Delhi Bomb Threats : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि ‘‘चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।'' उन्होंने लगातार दो दिन शैक्षणिक संस्थानों को मिली बम की धमकियों के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई।

Advertisement

द्वारका के एक स्कूल और प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और गहन तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को भी इसी तरह तीन विद्यालयों को धमकी मिली थीं लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुईं।

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल तथा कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।''

आप की एक अन्य नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार के लिए छात्रों की सुरक्षा कोई मायने नहीं रखती? उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है।''

आगे उन्होंने लिखा, ''बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं-भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई है। क्या बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है इनके लिए? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।'' बार-बार मिल रही धमकियों ने राष्ट्रीय राजधानी के अभिभावकों और छात्रों में चिंता पैदा कर दी है।

Advertisement
Tags :
‘भाजपाAam Aadmi PartyAAPArvind KejriwalBharatiya Janata PartyCM Rekha GuptaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi bomb threatsdelhi newsfour engine governmentHindi Newslatest newsPM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार