मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Bomb Threat : दिल्ली की द्वारका कोर्ट में हड़कंप, मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया पूरा परिसर

दिल्ली की द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया
Advertisement

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा)

Delhi Bomb Threat : दिल्ली के द्वारका स्थित अदालत परिसर में बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार को उसे खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तड़के तीन बजकर 11 मिनट पर एक ईमेल मिला था, जिसमें अदालत परिसर में बम रखे होने की सूचना दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने बुधवार पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 50 मिनट पर पुलिस को फोन किया।

अधिकारी ने बताया, "श्वान और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और हम गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।" पुलिस के एक बयान के अनुसार, मेल भेजने वाले ने कहा था कि अदालत में आरडीएक्स विस्फोटक रखा गया है।

बयान में कहा गया है, "सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने पर स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी तथा बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) तुरंत अदालत परिसर पहुंचे।" हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, फिर भी तलाश जारी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Bomb Threatdelhi newsDwarka CourtDwarka Court Bomb ThreatHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार