Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Bomb Threat : सीआरपीएफ स्कूलों में बम की अफवाह से हड़कंप, पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई

दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे होने की सूचना, जांच के बाद फर्जी निकली

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi School Bomb Threat : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संचालित दो स्कूलों में मंगलवार को बम रखे होने की सूचना दी गई जिसके बाद परिसरों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला। उनके मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल कर दावा किया कि स्कूलों में विस्फोटक रखे गए हैं।

सुबह करीब नौ बजे आई इस कॉल में चेतावनी दी गई कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे गए हैं, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमों को तत्काल रवाना किया गया।

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन आने के बाद टीमें दोनों स्थानों पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर स्कूल भवनों को खाली करा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह सूचना देने के बाद कॉल करने वाले का फोन बंद हो गया तथा उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Advertisement

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड और तकनीकी विवरण का विश्लेषण कर रही है ताकि कॉल करने वाले की पहचान की जा सके और फर्जी सूचना के मकसद का पता लगाया जा सके।

Advertisement
×