मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Blast Case : तीन चिकित्सकों और मौलवी को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अब तक 8 गिरफ्तारियां

बारामूला का रहने वाला डॉ. बिलाल नसीर मल्ला मामले में गिरफ्तार किया गया 8वां आरोपी
Advertisement

Delhi Blast Case : लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट के मामले में गिरफ्तार किए गए 3 चिकित्सकों और एक मौलवी को दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में एक अन्य आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को भी पेश किया गया, ताकि उसकी आवाज के नमूने की प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।

चार आरोपी- डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ अदील राथर, डॉ शहीना सईद और मौलवी इरफान अहमद वागे को उनकी 4 दिन की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) हिरासत अवधि समाप्त होने पर अदालत के समक्ष पेश किया गया। पटियाला हाउस जिला कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच जारी कार्यवाही को कवर करने से मीडियाकर्मियों को रोक दिया गया था।

Advertisement

इस मामले में एनआईए ने अब तक आठ गिरफ्तारियां की हैं, जिनका संबंध जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए एक 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल से है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले का रहने वाला डॉ. बिलाल नसीर मल्ला इस मामले में गिरफ्तार किया गया 8वां आरोपी है। एनआईए ने नौ दिसंबर को उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था और उसे इस साजिश का मुख्य आरोपी बताया है।

एनआईए के अनुसार, बिलाल ने मृत आरोपी उमर उन नबी को साजो-सामान संबंधी सहायता देकर जानबूझकर पनाह दी थी। उस पर आतंकवादी हमले से संबंधित सबूत नष्ट करने का भी आरोप है। वह राज्यों की पुलिस के समन्वय से अन्य हमलावरों की पहचान के लिए कई जगह तलाशी ले रही है। यह मामला 10 नवंबर के लाल किला विस्फोट से जुड़ा है। विस्फोटकों से भरी आई20 कार चला रहे डॉ. उमर उन नबी की इस घटना में मौत हो गई थी, जबकि हमले में 15 लोग मारे गए थे।

Advertisement
Tags :
Delhi blast caseDr. Adeel RatherDr. Muzammil GanaiDr. Shaheena SaeedHindi NewsMaulvi Irfan Ahmed WagheNational Investigation AgencyNIARed Fort blast caseएनआईएदिल्ली विस्फोट केसराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरणलाल किला विस्फोट मामला
Show comments