Delhi Baba Scandal बाबा चैतन्यनंद सरस्वती के फोन से महिलाओं की तस्वीरें, चैट्स और नए खुलासे
Delhi Baba Scandal राजधानी दिल्ली के निजी संस्थान में 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यनंद सरस्वती की गिरफ्तारी के बाद जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल फोन से महिलाओं की प्रोफाइल तस्वीरों (डीपी) के स्क्रीनशॉट, एयर होस्टेस संग कई तस्वीरें और दर्जनों चैट्स बरामद हुई हैं।
पुलिस ने सरस्वती की दो महिला सहयोगियों से भी आमना-सामना कराया है। आरोप है कि ये महिलाएं पीड़िताओं को धमकाकर बाबा के अश्लील संदेश डिलीट करवाती थीं। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
झूठ और टालमटोल से भरी पूछताछ
जांच अधिकारियों का कहना है कि सरस्वती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा। सबूत सामने आने पर भी वह लगातार झूठ बोलता है और केवल दस्तावेज या डिजिटल साक्ष्य दिखाने पर ही अनमने ढंग से जवाब देता है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने अब तक अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं जताया।
कैंपस में अपराध स्थलों की पहचान: सोमवार को पुलिस उसे संस्थान के कैंपस ले गई, जहां उसने उन स्थानों की पहचान की, जहां वह छात्राओं को बुलाकर परेशान करता था।
गिरफ्तारी का सिलसिला : सरस्वती रविवार को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। वह कई दिनों से फरार था और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे और गहराई से की जाएगी। सरस्वती और उसकी सहयोगियों की भूमिका की तह तक जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।