Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Assembly Elections : केजरीवाल ने BJP पर मतदाता सूची में हेराफेरी का लगाया आरोप, EC से की शिकायत

89 व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने कोई आवेदन दाखिल नहीं किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 9 जनवरी (भाषा)

Delhi Assembly Elections : आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किया और उन्होंने अपने पक्ष में मतदान को ‘प्रभावित' करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की। इन कथित गड़बड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आयोग पहुंचे।

केजरीवाल ने आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद कहा कि पिछले 22 दिनों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए 5,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग एक लाख मतदाता हैं, जिसका अर्थ है कि 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए केवल 22 दिनों में ये आवेदन दायर किए गए हैं।” यह गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि जब निर्वाचन आयोग ने इनमें से कुछ लोगों से संपर्क किया, तो उन्होंने ऐसे आवेदन जमा करने से इनकार कर दिया।

संपर्क किए गए सभी 89 व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने कोई आवेदन दाखिल नहीं किया है। यह स्पष्ट रूप से एक घोटाले का संकेत देता है। केजरीवाल ने मतदाता पंजीकरण आवेदनों में अचानक वृद्धि पर भी प्रकाश डाला। पिछले 15 दिनों में 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। अगर अंतिम समय में इतने बड़े पैमाने पर नाम जोड़े या हटाए जाएंगे तो यह चुनाव प्रक्रिया का मजाक बन जाएगा।

केजरीवाल का दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से मुकाबला

नई दिल्ली विधानसभा सीट से वर्ष 2013 से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए केजरीवाल का इस बार इस सीट पर दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से मुकाबला होगा। भाजपा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Advertisement
×