ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Assembly Elections : जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत, बनेगा नया रिकार्ड

Delhi Assembly Elections : जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत, बनेगा नया रिकार्ड
Advertisement

नई दिल्ली, 7 जनवरी (भाषा)

Delhi Assembly Elections : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं वाला देश होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा।

Advertisement

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तिथि की घोषणा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया कि वर्ष 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया।

सीईसी ने कहा, ‘‘हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए।''

कुमार ने कहा, ‘‘मतदाता सूची कल जारी की गई। हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं... हम बहुत जल्द एक अरब मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा।'' उन्होंने यह भी बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।

Advertisement
Tags :
‘आप’AAPAssembly ElectionsAssembly Elections 2025Delhi Assembly ElectionsDelhi Election 2025 DatesElection Commission Press Conferenceकांग्रेसक्रांगेसचुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंसदिल्ली विधानसभा चुनावबीजेपीभाजपाविधानसभा चुनावविधानसभा चुनाव 2025