Delhi Assembly Elections : 60.54 प्रतिशत हुआ मतदान... 50.42 लाख पुरुषों, 44.08 लाख महिलाओं ने डाला वोट
नई दिल्ली, 7 फरवरी (भाषा)
Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल रहीं, जबकि 403 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी मतदान में भाग लिया। मतगणना शनिवार को होगी।
कई ‘एग्जिट पोल' ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त हासिल नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है। हालांकि, दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) की जीत का पूर्वानुमान किया है।
दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में केवल 56 प्रतिशत लोगों ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था और चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार हैं।