ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने लगाए आप पर गंभीर आरोप, कहा - 'खुफिया कर्मियों से करवा रहे मेरी जासूसी... '

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ‘आप' पर जासूसी का आरोप लगाया, उपराज्यपाल ने जांच का आदेश दिया
Advertisement

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा)

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जासूसी और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी दिल्ली लाए जाने के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोप पर जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement

दीक्षित ने 25 दिसंबर को लिखे पत्र में दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार' के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन' अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने के लिए भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत है। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के लिए उनके (भाजपा और कांग्रेस) पास कोई दूरदृष्टि या योजना नहीं है और उनके सभी आरोप और मामले हमेशा गलत साबित हुए हैं।'' दिल्ली और पंजाब दोनों जगह ‘आप' की सरकार है। सक्सेना ने आरोपों पर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

दीक्षित ने इसके अलावा पंजाब सरकार पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में ‘‘बड़ी मात्रा में नकदी'' (करोड़ों में) भेजने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा और राजस्थान होकर कुछ ‘निजी वाहन' दिल्ली आ रहे हैं जो अक्सर पंजाब पुलिस की सुरक्षा में होते हैं। उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच करने के लिए ‘‘तत्काल कदम'' उठाने का आदेश दिया, खासकर ऐसे वाहन जो पंजाब से आते हैं।

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशकों को ‘हाई अलर्ट' पर रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखने की सलाह दी गई है। दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सूचित करें कि चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सतर्कता बढ़ा दी जाए। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है।

Advertisement
Tags :
‘आप’Aam Aadmi PartyAAP GovernmentArvind KejriwalAssembly ElectionsAssembly Elections 2025BJP SpyingDelhi Assembly Election 2025delhi newsLt Governor VK SaxenaPunjab Governmentpunjab newsSandeep Dixitअरविंद केजरीवालउपराज्यपाल वीके सक्सेनाकांग्रेस नेता संदीप दीक्षितदिल्ली खबरपंजाब खबरभाजपाविधानसभा चुनाव 2025