Delhi AQI Level : दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब', पारा 9.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा; मौसम का सबसे कम तापमान
शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 386 रहा
Advertisement
Delhi AQI Level : दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी ‘बहुत खराब' श्रेणी में रही। 16 निगरानी केंद्रों ने एक्यूआई ‘गंभीर श्रेणी' में दर्ज किया। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान गिरकर 9.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है। राजधानी में तीन दिन से जारी ‘गंभीर' वायु गुणवत्ता का सिलसिला शुक्रवार को समाप्त हो गया।
समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 रहा जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 386 रहा, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है। शहर के कई इलाकों में जहरीली हवा का दौर जारी रहा और शनिवार को 16 केंद्रों ने एक्यूआई ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, बवाना में सबसे ज्यादा एक्यूआई 443 दर्ज किया गया, जबकि वजीरपुर में 434 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51-100 को ‘संतोषजनक', 101-200 को ‘मध्यम', 201-300 को ‘खराब', 301-400 को ‘बहुत खराब' और 401-500 को ‘गंभीर' माना जाता है।
क्रमश: दस माइक्रोमीटर और 2.5 माइक्रोमीटर वाले कण ‘पीएम10' और ‘पीएम2.5' प्रमुख प्रदूषक बने रहे। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे द्वारा वायु गुणवत्ता विश्लेषण और पूर्वानुमान के लिए उपयोग की जाने वाली ‘निर्णय समर्थन' प्रणाली के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के प्रदूषकों में पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन की हिस्सेदारी 16.3 प्रतिशत थी, जबकि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन की हिस्सेदारी 18.3 प्रतिशत थी, जो सभी स्रोतों में सबसे अधिक है। उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वीरवार को पंजाब में पराली जलाने की 104, हरियाणा में 24 और उत्तर प्रदेश में 129 घटनाएं हुईं।
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में शनिवार को इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले साल नवंबर का सबसे कम तापमान 29 नवंबर को 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 23 नवंबर को 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसने रविवार को हल्का कोहरा रहने तथा तापमान 25 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 10 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
Advertisement
