मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi AQI: दिवाली पर दिल्ली की हवा और जहरीली, कई इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ स्तर पर

Delhi AQI: दिल्ली में दिवाली की दोपहर AQI 334 पहुंचा, आनंद विहार और वजीरपुर सबसे प्रदूषित
Delhi AQI: दिल्ली में दिवाली की सुबह धुंध से ढकी सड़क पर चलते वाहन। रॉयटर्स
Advertisement

Delhi AQI:  दिवाली की दोपहर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) और बिगड़ गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, सोमवार दोपहर शहर का औसत एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, जबकि सुबह नौ बजे यह 339 था। राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 31 पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और तीन पर ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज की गई।

Advertisement

आनंद विहार (AQI 402), वजीरपुर (423) और अशोक विहार (414) में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को हवा की गुणवत्ता और गिर सकती है, जिससे हालात ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचने की आशंका है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन केवल हरित पटाखों को सीमित समय में फोड़ने की अनुमति दी थी।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा और दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्की धुंध और दिन में साफ आसमान रहने का पूर्वानुमान है।

Advertisement
Tags :
Delhi Air Qualitydelhi newsDelhi PollutionDiwaliDiwali 2025Hindi Newsदिल्ली प्रदूषणदिल्ली वायु गुणवत्तादिल्ली समाचारदिवालीदिवाली 2025हिंदी समाचार
Show comments