Delhi AQI : सांसों को अब भी नहीं मिला सुकून, दिल्ली का एक्यूआई थोड़ा बेहतर; पर हवा खराब
राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा दर्ज
Delhi AQI : दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 279 यानी ‘खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।
सीपीसीबी द्वारा दर्ज 24 घंटे के औसत के अनुसार, बुधवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 279 रहा, जबकि मंगलवार को यह 294 था। सोमवार को यह 301 था, जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार मामूली सुधार के बावजूद, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया।
इसके मुताबिक दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 19 में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर ‘बेहद खराब'श्रेणी में दर्ज किया गया जिनमें वजीरपुर (347), विवेक विहार (339), रोहिणी (337) और आनंद विहार (331) शामिल हैं। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा'', 51 से 100 के बीच को ‘‘संतोषजनक'', 101 से 200 के बीच को ‘‘मध्यम'', 201 से 300 के बीच को ‘‘खराब'', 301 से 400 के बीच को ‘‘बहुत खराब'' और 401 से 500 के बीच को ‘‘गंभीर'' माना जाता है।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान के मुताबिक शहर की वायु गुणवत्ता 31 अक्टूबर तक ‘खराब' श्रेणी में रहेगी और 1 नवंबर को ‘बहुत खराब' स्तर तक बिगड़ सकती है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो मौसमी औसत से लगभग 4.6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने वीरवार को हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया।

