Delhi AQI : 50 दिन बाद दिल्लीवासियों ने स्वच्छ हवा में ली सांस, AQI 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज
Delhi AQI Delhi's air quality recorded in moderate category
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (भाषा)
Delhi AQI : दिल्ली के लोगों ने बुधवार को 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली और वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई। इससे प्रदूषण से काफी राहत मिली। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 178 दर्ज किया गया जो मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था। इससे पहले 15 अक्टूबर को एक्यूआई 198 के साथ ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अगले दिन एक्यूआई ‘खराब' श्रेणी में चला गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में आज से 7 दिसंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिसके कारण 8 दिसंबर से मध्यम कोहरा छाने लगेगा।
शहर के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से केवल श्री अरबिंदो मार्ग केंद्र में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि आठ अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शेष केंद्रों ने ‘मध्यम' वायु गुणवत्ता की सूचना दी।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘संतोषजनक', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बेहद खराब' और 401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है। आईएमडी के अनुसार, स्वच्छ हवा के साथ दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शहर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.5 डिग्री अधिक है तथा दिन में आर्द्रता का स्तर 66 से 44 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।