Delhi Acid Attack : ‘पीड़िता' का पिता झूठी कहानी गढ़ने और आरोपी की पत्नी से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी में तेजाब हमले का आरोप लगाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की 20 वर्षीय छात्रा के पिता को मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रविवार सुबह, डीयू के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में नामांकित बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया था कि लक्ष्मीबाई कॉलेज के निकट (मामले के मुख्य आरोपी) जितेंद्र तथा उसके साथियों, ईशान और अरमान (दोनों भाई) ने उस पर तेजाब से हमला किया।
जब कथित हमला हुआ, छात्रा एक अतिरिक्त कक्षा में शामिल होने जा रही थी। हालांकि, जल्द ही जवाबी दावे सामने आए, जिनमें से एक में ‘‘पीड़िता'' के पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया गया। मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह की पत्नी ने खुलासा किया कि उसने पूर्व में कथित पीड़िता के पिता अकील खान के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोप के आधार पर, पुलिस ने खान से पूछताछ की और जब उसने खुलासा किया कि उसने तेजाब हमले की कहानी गढ़ी थी। जिस तरल पदार्थ की बात हो रही है, वह ‘टॉयलेट क्लीनर' था, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को जांच के दौरान, छात्रा के बयान और जितेंद्र के घटनास्थल से दूर होने के बीच विसंगतियां मिली थीं।
