राज्यपाल से मिला बाबू बालमुकुंद गुप्त परिषद् का प्रतिनिधिमंडल
परिषद् के मुख्य संरक्षक व हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा की अगुवाई तथा हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार केबी पंडित के संयोजन में प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्हें गुप्त जी की ग्रंथावली तथा साहित्य भेंट किया गया। गुप्त जी की उर्दू पत्रकारिता के संदर्भ में डॉ. त्रिखा, हिंदी पत्रकारिता के संदर्भ में पंडित तथा उनकी जन्मस्थली गांव गुड़ियानी (रेवाड़ी) की पैतृक हवेली तथा परिषद् की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी परिषद् संरक्षक अधिवक्ता नरेश चौहान ने दी। उनके साहित्य के शोधार्थी डॉ. प्रवीण खुराना ने साहित्य एवं पत्रकारिता में उनके योगदान से महामहिम को वाकिफ करवाया। परिषद् अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने परिषद् की लंबित परियोजनाओं की जानकारी दी। इनमें हवेली में संग्रहालय एवं ई-लाइब्रेरी खोलने, विभिन्न स्तर के पाठ्यक्रम में गुप्त जी को शामिल करना, सभी विश्वविद्यालय में उनके नाम से पीठ स्थापित करना, उनके नाम से साहित्य सदन तथा शोध संस्थान स्थापित करना शामिल है।
राज्यपाल ने गुप्त जी के साहित्य में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में साहित्यकार एवं पत्रकारों की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उनके योगदान को प्रेरणापुंज बनाने के लिए निरंतर नवाचारी साहित्यिक आयोजनों की जरूरत है।