मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अब PAK की एक-एक इंच जमीन 'ब्रह्मोस' मिसाइल की पहुंच में

BrahMos Missile: रक्षा मंत्री ने ‘ब्रह्मोस' मिसाइल की पहली खेप के अनावरण कार्यक्रम को किया संबोधित
BrahMos Missile: फोटो एएनआई वीडियोग्रैब
Advertisement

BrahMos Missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस' मिसाइल (BrahMos Missile) की पहुंच में है। सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ स्थित ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस' इकाई में निर्मित ‘ब्रह्मोस' मिसाइल की पहली खेप के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) अनावरण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब जीत हमारे लिए कोई छोटा-मोटा इंसीडेंट (घटना) नहीं रहा, बल्कि यह हमारी आदत बन चुकी है। अब हमें इस आदत को बनाए रखने के साथ-साथ इसे और भी मजबूत करने का संकल्प लेना होगा।''

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में जब ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) का नाम लिया जाता है तो लोगों को इसकी तकनीकी विशेषताएं भले न पता हों, लेकिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक के मन में मिसाइल की छवि के साथ-साथ विश्वसनीयता स्वाभाविक रूप से आ जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब सबको भरोसा है कि हमारे विरोधी ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) से नहीं बच पाएंगे। जहां तक पाकिस्तान की बात है, उसकी एक-एक इंच जमीन अब ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) की पहुंच मे है।'' रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक ‘ट्रेलर' (नमूना) था। लेकिन उसने ही पाकिस्तान को यह एहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह...।''

सिंह ने अपने भाषण में उपरोक्त पंक्ति पूरी नहीं, बल्कि वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘अब मुझे आगे बोलने की कोई जरूरत नहीं है-आप खुद समझदार हैं।'' राजनाथ सिंह ने कहा कि देश और दुनिया की उम्मीदें भारत के लिए एक बड़ा अवसर हैं। उन्होंने कहा कि जब देशवासियों को यह विश्वास होता है कि हमारे पास ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) जैसा हथियार है, तो यह उन्हें सुरक्षा का भरोसा देता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) एक ओर परंपरागत चीज है तो दूसरी ओर आधुनिक सिस्टम है। यह लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है। यह वायुसेना, नौसेना और थलसेना-तीनों ही सेनाओं का भरोसा है। यह एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अपने सपनों को साकार करने की ताकत रखता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘इसी विश्वास ने हमें ऑपरेशन सिंदूर में ताकत दी, जहां ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) एक सामान्य सिस्टम नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा ‘प्रैक्टिकल प्रूफ' (व्यावहारिक प्रमाण) साबित हुआ है।''

राजनाथ सिंह ने दोहराया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) को केवल एक परीक्षण (ट्रायल) नहीं, बल्कि एक व्यवहारिक और सफल सैन्य प्रणाली के रूप में स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों से लेकर सामान्य नागरिकों तक, बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, और शिक्षित से लेकर कम शिक्षित नागरिकों तक, सभी में ‘ब्रह्मोस' की ताकत का व्यापक रूप से विश्वास है।

Advertisement
Tags :
BrahMos AerospaceBrahmos MissileHindi NewsIndia Defence ResearchRajnath Singhब्रह्मोस एयरोस्पेसब्रह्मोस मिसाइलभारत रक्षा अनुसंधानराजनाथ सिंहहिंदी समाचार
Show comments