मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम को रक्षा मंत्री की हरी झंडी

नयी दिल्ली, 27 मई (एजेंसी)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के ‘उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान’ (एएमसीए) को स्वदेशी रूप से विकसित करने की एक बड़ी परियोजना के ‘एग्जीक्यूशन मॉडल' को मंजूरी दे दी है। रक्षा...
श्रीनगर के बादामी बाग कैंट में सैनिकों को संबोधित करते रक्षा मंत्री। फोटो स्रोत राजनाथ सिंह के एक्स अकाउंट से
Advertisement
नयी दिल्ली, 27 मई (एजेंसी)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के ‘उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान’ (एएमसीए) को स्वदेशी रूप से विकसित करने की एक बड़ी परियोजना के ‘एग्जीक्यूशन मॉडल' को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यह मंजूरी दी गयी है।

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) इंडस्ट्री पार्टनर्स के माध्यम से इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह ‘एग्जीक्यूशन मॉडल’ निजी और सार्वजनिक, दोनों क्षेत्रों को प्रतिस्पर्धी आधार पर समान अवसर प्रदान करता है।

Advertisement

भारत अपनी वायु शक्ति क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत ‘स्टील्थ’ (ऐसे विमान जिनकी हवाई क्षेत्र में मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल होता है) विशेषताओं वाले और दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक जाकर लक्ष्य को भेद सकने वाले मध्यम वजन के लड़ाकू जेट विकसित करने की महत्वाकांक्षी एएमसीए परियोजना पर काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने लड़ाकू विमान कार्यक्रम को पिछले साल सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। परियोजना की प्रारंभिक विकास लागत करीब 15,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। भारतीय वायुसेना एएमसीए परियोजना की दीर्घकालिक आवश्यकता को देखते हुए इस पर जोर दे रही है। हल्के लड़ाकू विमान विकसित करने के बाद एएमसीए विकसित करने को लेकर भारत का विश्वास काफी बढ़ गया है।

 

Advertisement
Show comments