मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार में बनाएंगे रक्षा गलियारा : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि राजग की सरकार बनने पर बिहार में रक्षा गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) बनाया जाएगा। हर जिले में कारखाने लगाए जाएंगे। शाह ने शिवहर और सीतामढ़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते...
-प्रेट्र
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि राजग की सरकार बनने पर बिहार में रक्षा गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) बनाया जाएगा। हर जिले में कारखाने लगाए जाएंगे। शाह ने शिवहर और सीतामढ़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि 14 नवंबर को दोपहर एक बजे तक जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे, तब तक राजद-कांग्रेस गठबंधन का सफाया हो जाएगा और बिहार में पुनः राजग की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, ‘सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के समय से लेकर पीएम मोदी के काल तक गंडक, कोसी और गंगा नदियों ने बिहार में बाढ़ की तबाही मचाई है। राजग की सरकार बनने पर राज्य को बाढ़मुक्त बनाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि कोसी नदी के जल का उपयोग कर मिथिलांचल क्षेत्र की 50 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में रक्षा गलियारा तैयार किया जाएगा और प्रत्येक जिले में कारखाने खोले जाएंगे। साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। सीतामढ़ी से अयोध्या तक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन का संचालन मां सीता के मंदिर में उनकी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर शुरू किया जाएगा।' उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सीता मंदिर की आधारशिला रखी है। 

Advertisement
Advertisement
Show comments