मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Deepotsav : जगन्नाथ धाम में दिवाली का अनूठा दृश्य, दिवाली पर पाय श्राद्ध के लिए उमड़ा जनसैलाब

दिवाली पर ‘पाय श्राद्ध' के लिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में हजारों लोग उमड़े
Advertisement

Deepotsav : दिवाली के अवसर पर सोमवार को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने की परंपरा 'पाय श्राद्ध' के लिए एकत्र हुए। यह धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के ‘सिंह द्वार' के बाहर संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने 'कउनरिया काठी' (अगरबत्ती) जलाकर पूजन किया।

इस दौरान श्रद्धालुओं के मुख से ‘‘बड़ा बढ़िया हो, अंधार रे आसा, आलोक रे जाओ'' के जयघोष सुनायी दिए। लोगों ने ये जयघोष पूर्वज के लिए लगाये। जगन्नाथ संस्कृति के शोधकर्ता सूर्य नारायण रथ शर्मा के अनुसार, पुरी में ‘पाय श्राद्ध' करने से पूर्वजों की आत्माओं को उनके कर्मों के दोषों से मुक्ति मिलती है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और अनुष्ठान की सुचारू व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 28 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए गए, जिनमें चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) 15 उपाधीक्षक (डीएसपी) और 14 इंस्पेक्टर शामिल थे। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध भी लागू किए गए थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepotsavDiwaliDiwali 2025Diwali SpecialFestival of Lights-2025Hindi NewsJagannath Templelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments