मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अचानक Diljit Dosanjh के मंच पर पहुंची Deepika Padukone, गीत 'लवर' किया डांस

दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ को सिखाई कन्नड़, बेंगलुरु के कॉन्सर्ट में मचाया धमाल
वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Diljit Dosanjh and Deepika Padukone: बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में अपनी मौजूदगी से सबका दिल जीत लिया। शुक्रवार रात हुए इस खास इवेंट में दीपिका ने न केवल शो में शिरकत की, बल्कि दिलजीत के साथ स्टेज पर भी धमाल मचाया। यह दीपिका की मां बनने के बाद पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिसने इसे और खास बना दिया।

Advertisement

कंसर्ट के दौरान दिलजीत ने दीपिका को मंच पर बुलाया और कहा, “हमने इन्हें बड़े पर्दे पर देखा है। कितनी खूबसूरत हैं। इन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह खुद बनाई है। आपको इन पर गर्व होना चाहिए, हम सबको है।”

दीपिका ने दिलजीत को सिखाई कन्नड़

इस खास पल को और यादगार बनाते हुए दिलजीत ने दीपिका से कन्नड़ का एक वाक्य सिखाने का अनुरोध किया। दीपिका ने उन्हें “नानु निनिगे प्रीतिस्तिनी” (मैं तुमसे प्यार करता हूं) बोलना सिखाया। इस प्यारे एक्सचेंज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और फैंस इस पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।

'लवर' गाने पर झूमीं दीपिका

दीपिका ने दिलजीत के हिट गाने ‘लवर’ पर उनके साथ डांस भी किया, जिसने पूरे माहौल को और ज्यादा शानदार बना दिया। यह इवेंट तब हुआ जब कुछ दिनों पहले ही दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का परिचय दुनिया से कराया।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDeepika PadukoneDiljit DosanjhEntertainment NewsHindi Newsदिलजीत दोसांझदीपिका पादुकोणबॉलीवुड समाचारमनोरंजन समाचारहिंदी समाचार