Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चमोली में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई

मौसम की तबाही : मकानों के मलबे से 5 और शव मिले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उत्तराखंड के चमोली में आपदाग्रस्त इलाके से लोगों को एयर लिफ्ट करते बचावकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement
उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आपदा से तबाह गांवों में राहत एवं बचाव दलों ने ढहे मकानों के मलबे से शुक्रवार को पांच अन्य लोगों के शव बरामद किए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गयी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, चार शव कुंतरी लगा फाली गांव से बरामद हुए, जबकि एक अन्य शव कुंतरी लगा सरपाणीं गांव से बरामद हुआ। दो शव बृहस्पतिवार को बरामद हुए थे। परिचालन केंद्र के अनुसार, धुर्मा गांव में दो लापता लोगों की तलाश जारी है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी तलाश, राहत एवं बचाव अभियान की देखरेख करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि तबाही के 24 घंटे से भी ज्यादा समय के बाद जब शवों को मलबे के ढेर से बाहर निकाला गया, तब वहां मौजूद उनके रिश्तेदार व ग्रामीण उन्हें देखकर बिलख उठे। कुंतरी लगा फाली गांव में रहने वाले कुंवर सिंह (42) को बृहस्पतिवार शाम ‘विक्टिम लोकेटिंग कैमरा' की मदद से मलबे से जिंदा बाहर निकाल लिया गया था। अस्पताल में उनका उपचार जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि शुक्रवार को मलबे से सिंह की पत्नी कांता देवी (38) और उनके दो बेटों विकास और विशाल का शव बरामद किया गया। प्रभावित क्षेत्रों से करीब 250 से 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुंतरी लगा फाली व कुंतरी लगा सरपाणीं गांवों में तलाशी अभियान पूरा हो गया है।

शिमला का सेंट एडवर्ड स्कूल दो दिनों के लिए बंद

शिमला (हप्र) : शिमला के एक प्रमुख स्कूल के पास शुक्रवार को भूस्खलन हुआ, जिसके कारण प्रशासन ने संस्थान को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। भूस्खलन हिमलैंड क्षेत्र में सेंट एडवर्ड्स स्कूल के पास हुआ। यह स्कूल यहां के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। हिमलैंड में पहाड़ी इलाके पर स्थित एक घर भूस्खलन के कारण खतरे में है। यह इलाका लगातार भूस्खलन का शिकार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात किन्नौर जिले के थाच गांव में बादल फटने से दो वाहन दब गए। शिमला के कुमारसैन क्षेत्र की करेवथी पंचायत में बृहस्पतिवार शाम जमीन धंसने से एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई।

Advertisement

Advertisement
×