Vaishno Devi Road Landslide: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 31 हुई, यात्रा स्थगित
Vaishno Devi Road Landslide: वैष्णो देवी धाम जाने वाले मार्ग पर बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में अब तक 31 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। हादसा दोपहर करीब 3 बजे अरधकुंवारी स्थित इंदरप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ, जब अचानक पहाड़ी से मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर गिरकर तीर्थयात्रियों पर आ गिरे। कई लोग मलबे में दब गए।
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सेना की व्हाइट नाइट कोर की तीन टुकड़ियां मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और लोगों को निकालने में जुटी हैं।
करीब 12 किलोमीटर लंबे इस कठिन ट्रैक पर हादसे के बाद यात्रा को तत्काल रोक दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक कई श्रद्धालु अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
लगातार मूसलाधार बारिश से सिर्फ कटरा ही नहीं, पूरे जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े हुए हैं। जम्मू में फ्लैशफ्लड और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं कश्मीर घाटी में कई पुल ढह गए हैं और बिजली-टेलीकॉम सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मोबाइल टावर और बिजली के खंभे ध्वस्त होने से लाखों लोग संपर्क से कट गए।
जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। दर्जनों आंतरिक सड़कें बंद पड़ी हैं और कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें।