Deadlock in Karnataka : CM सिद्धारमैया ने चर्चा के लिए शिवकुमार को नाश्ते पर किया आमंत्रित, कही ये बात
सिद्धरमैया ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे और उनको फोन किया था
Advertisement
Deadlock in Karnataka : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने नेतृत्व विवाद के बीच चर्चा के लिए उनकी सरकार में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को 29 नवंबर को सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया है।
सिद्धारमैया ने यहां कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे और उनको (डी के शिवकुमार) फोन किया था और बैठक करने को कहा था। इसलिए, मैंने उन्हें कल सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया है। जब वह आएंगे तो हम चर्चा करेंगे।
Advertisement
उन्होंने कहा कि मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और मैंने कहा है कि आलाकमान जो भी कहेगा, मैं उसे सुनूंगा। हम दोनों ने कहा है कि पार्टी आलाकमान जो भी कहेगा, हम उसका अनुपालन करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर आलाकमान उन्हें बुलाएगा तो वह दिल्ली जाएंगे।
Advertisement
