लोकसभा में एसआईआर को लेकर गतिरोध बरकरार
एसआईआर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बिहार में एसआईआर का मुद्दा बहुत बड़ा है और इस पर सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब मतदाता सूचियों में यह सब किया जा रहा है तो विपक्ष इस विषय को क्यों नहीं उठाए?
हंगामे के बावजूद विधेयक पारित करने को मजबूर होगी सरकार : रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद सरकार अपने विधेयकों को पारित कराने पर मजबूर होगी। विपक्ष द्वारा बिहार में एसआईआर पर लगातार हंगामे के कारण दोनों सदनों में सामान्य कामकाज की संभावनाएं धूमिल हो रही हैं। रिजिजू ने कहा कि सरकार अपने विधेयकों पर संसद में गहन चर्चा चाहती है, लेकिन राष्ट्रीय हित में मंगलवार से इन्हें पारित कराने के लिए दबाव बनाने पर मजबूर होगी, क्योंकि प्रस्तावित विधेयक शासन के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक पर दो दिन की चर्चा के लिए सहमत हुए थे और दोनों विधेयकों पर सोमवार को लोकसभा में एक साथ चर्चा और इन्हें पारित कराने का कार्यक्रम था, लेकिन उन्होंने कार्यवाही बाधित कर दी।
राजनीतिक दलों ने नहीं किया कोई दावा : निर्वाचन आयोग
नयी दिल्ली (एजेंसी) : निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि एक अगस्त को बिहार की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने दस्तावेज से किसी व्यक्ति का नाम शामिल करने या हटाने के लिए उससे संपर्क नहीं किया है। मसौदा सूची को लेकर एक सितंबर तक आपत्तियां और दावे दर्ज कराए जा सकते हैं।