मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेघालय के चार बार CM रहे डी डी लपांग का निधन, अभी राज्य सरकार में थे मुख्य सलाहकार

DD Lapang passed away: मेघालय के चार बार मुख्यमंत्री रहे डी डी लपांग का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। लपांग (93) के परिवार में उनकी पत्नी अमेथिस्ट लिंडा जोंस ब्लाह और दो...
डी डी लपांग की फाइल फोटो। फोटो स्रोत @SangmaConrad
Advertisement

DD Lapang passed away: मेघालय के चार बार मुख्यमंत्री रहे डी डी लपांग का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। लपांग (93) के परिवार में उनकी पत्नी अमेथिस्ट लिंडा जोंस ब्लाह और दो संतान हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री लपांग का सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार ने कहा कि लपांग लंबे समय से आयु संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका शुक्रवार शाम एक अस्पताल में निधन हो गया।

Advertisement

लपांग के निधन के समय पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के नेता विंसेंट एच पाला अस्पताल में मौजूद थे। विभिन्न नेताओं और आम लोगों समेत सभी वर्ग के लोग अस्पताल और बाद में नोंगपोह स्थित उनके आवास पर लपांग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

लापांग का जन्म दस अप्रैल, 1932 को हुआ था और उन्होंने 1972 के विधानसभा चुनाव में नोंगपोह सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करके राजनीति में प्रवेश किया था। वह 1992 से 2010 के बीच, चार बार पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के मुख्यमंत्री रहे। लपांग 2018 में कांग्रेस छोड़कर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गए थे और राज्य सरकार के मुख्य सलाहकार थे।

Advertisement
Tags :
DD LapangDD Lapang diesHindi NewsMeghalaya CM ListMeghalaya Newsडी डी लपांगडी डी लपांग का निधनमेघालय समाचारमेघालय सीएम लिस्टहिंदी समाचार
Show comments