दाऊद का करीबी दानिश चिकना, तीन अन्य गोवा से गिरफ्तार
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया है जो मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह चला रहा था। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि दानिश चिकना उर्फ दानिश मर्चेंट फरार था और देश में दाऊद के गिरोह से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का संचालन करता था।
उन्होंने बताया कि एनसीबी ने दानिश और तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1.341 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की है। अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, एनसीबी की मुंबई शाखा ने 18 सितंबर को पुणे में एक व्यक्ति को रोका और उसके कब्जे से 502 ग्राम मेफेड्रोन जब्त की। अधिकारी ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए मुंबई में दानिश और उसकी पत्नी के घर पर छापेमारी की गई और उनके एक अन्य सहयोगी से 839 ग्राम मेफेड्रोन जब्त की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सरगना’ दानिश और उसकी पत्नी की पहचान मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाने वाले के रूप में हुई। अधिकारी के मुताबिक वे गिरफ्त में आने से बचने के लिए कई राज्यों में ठिकाना बदल रहे थे। अधिकारी के मुताबिक उन्हें गोवा के एक रिजॉर्ट से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि एनसीबी की टीम ने उन्हें 25 अक्तूबर को गोवा के रिजॉर्ट से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
