Dark Truth of Love शादी का झांसा देकर 17 साल की लड़की की हत्या, सूटकेस में मिली लाश
बेंगलुरु, 7 जून (एजेंसी)
Dark Truth of Love बिहार से बेंगलुरु आई 17 साल की लड़की को अपने प्यार पर भरोसा था, लेकिन जिस इंसान ने शादी का सपना दिखाया, उसी ने उसे मौत की नींद सुला दिया। हत्या भी इतनी खौफनाक कि शव को सूटकेस में भरकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। इस सनसनीखेज मामले में बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने एक नाबालिग समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 21 मई की सुबह अनेकल इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक सूटकेस में लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान बिहार निवासी 17 वर्षीय लड़की के रूप में हुई, जो आशिक कुमार नामक शख्स के बुलावे पर बेंगलुरु आई थी। आशिक (42) ने लड़की को शादी का झांसा दिया था।
लेकिन 20 मई की रात को शराब के नशे में उसने लड़की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर अपने रिश्तेदारों और एक नाबालिग की मदद से शव को सूटकेस में बंद किया और रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतका बिहार के एक दिहाड़ी मजदूर परिवार की सात बेटियों में से एक थी। हत्या के बाद सभी आरोपी बिहार भाग गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और बिहार में दबिश देकर उन्हें पकड़ा गया। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।