डल्लेवाल के काफिले की कारें टकराईं, दो वार्ताकार नेता घायल
वार्ता के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को ले जाते सहयोगी। - दैनिक ट्रिब्यून संगरूर (निस) : केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के लिए चंडीगढ़ जा रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के काफिले में शामिल दो कारों के...
Advertisement
संगरूर (निस) : केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के लिए चंडीगढ़ जा रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के काफिले में शामिल दो कारों के बीच पटियाला के निकट दक्षिणी बाईपास पर टक्कर हो जाने से अनेक किसान नेता घायल हो गए। इनमें तमिलनाडु के पीआर पांडिया और कर्नाटक के कुरबारू शांता कुमार शामिल हैं। गौर हो कि केंद्र के साथ बैठक में शामिल होने के लिए 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में उक्त दोनों किसान नेता भी शामिल थे, लेकिन दुर्घटना के कारण वे चंडीगढ़ नहीं पहुंच सके।
Advertisement
Advertisement
×