Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dalai Lama Succession Plans: दलाई लामा की परंपरा रहेगी जारी, चीन को नहीं मिलेगा हस्तक्षेप का अधिकार

नई दिल्ली, 2 जुलाई (ट्रिन्यू) Dalai Lama Succession Plans: तिब्बती समुदाय और वैश्विक बौद्ध अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घोषणा करते हुए 14वें दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो ने बुधवार को स्पष्ट किया कि दलाई लामा की प्रथा जारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)

Dalai Lama Succession Plans: तिब्बती समुदाय और वैश्विक बौद्ध अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घोषणा करते हुए 14वें दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो ने बुधवार को स्पष्ट किया कि दलाई लामा की प्रथा जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन में चीन का कोई हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisement

दलाई लामा के कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गदेन फोड्रांग ट्रस्ट (Gaden Phodrang Trust) को ही अगले दलाई लामा की पहचान करने का पूर्ण अधिकार होगा। “इस प्रक्रिया में किसी अन्य को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।”

14 वर्षों बाद सार्वजनिक टिप्पणी

दलाई लामा ने कहा कि उन्होंने सितंबर 2011 के बाद से इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं की थी, लेकिन दुनियाभर के तिब्बती और बौद्ध समुदायों से निरंतर अनुरोध प्राप्त हो रहे थे कि इस संस्थान को जारी रखा जाए। उन्होंने कहा, “मैं यह स्पष्ट करता हूं कि दलाई लामा का संस्थान जारी रहेगा। यह निर्णय दुनियाभर के बौद्ध संगठनों के अनुरोध के बाद लिया गया है।”

चीन को स्पष्ट संदेश

2011 के बयान के आधार पर दलाई लामा ने दोहराया कि अगला दलाई लामा कोई भी राजनीतिक मकसद से चयनित व्यक्ति नहीं होना चाहिए, विशेषकर चीन द्वारा प्रस्तावित किसी भी उम्मीदवार को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। “चीन या किसी अन्य राजनीतिक ताकत द्वारा चयनित उम्मीदवार को स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

90वें जन्मदिवस पर की घोषणा

हालांकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार दलाई लामा 6 जुलाई को 90 वर्ष के होंगे, लेकिन तिब्बती पंचांग के अनुसार उनका 90वां वर्ष 30 जून को ही शुरू हो गया। पहले उन्होंने कहा था कि जब वे 90 वर्ष के होंगे, तब इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा। उसी के अनुसार यह घोषणा की गई है।

Advertisement
×