Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dalai Lama Birthday: दीर्घायु प्रार्थना समारोह में बोले दलाई लामा- मुझे 30-40 साल और जीने की उम्मीद है

धर्मशाला, 5 जुलाई (ट्रिन्यू) Dalai Lama Birthday: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के 90वें जन्मदिन से एक दिन पूर्व शनिवार को उनके दीर्घायु की कामना के लिए दो दिवसीय विशेष धार्मिक प्रार्थना समारोह की शुरुआत मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

धर्मशाला, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)

Dalai Lama Birthday: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के 90वें जन्मदिन से एक दिन पूर्व शनिवार को उनके दीर्घायु की कामना के लिए दो दिवसीय विशेष धार्मिक प्रार्थना समारोह की शुरुआत मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुगलाखंग में हुई। इस अवसर पर दलाई लामा ने अपने संबोधन में कहा, “कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि अवलोकितेश्वर की कृपा मुझ पर है। मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और आगे भी 30–40 साल तक जीने की आशा करता हूं। आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि भले ही तिब्बतवासी निर्वासन में जीवन जी रहे हैं, लेकिन भारत में रहते हुए उन्होंने अनेक लोगों की सेवा और कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे जब तक संभव होगा, जीवों की भलाई के लिए समर्पित रहेंगे।

समारोह में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) द्वारा समस्त तिब्बती समुदाय की ओर से “दीर्घायु प्रार्थना” अर्पित की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, हॉलीवुड अभिनेता व तिब्बत समर्थक रिचर्ड गेरे, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

तिब्बती मूल के विभिन्न बौद्ध सम्प्रदायों के धार्मिक नेताओं ने भी समारोह में भाग लिया और दलाई लामा की दीर्घायु के लिए प्रार्थनाएं कीं। लगभग 9:45 बजे दलाई लामा मंदिर पहुंचे, जहां उम्रजनित कमजोरी के बावजूद वे प्रसन्नचित्त दिखाई दिए और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कई बार रुके।

हालांकि दलाई लामा का जन्मदिन ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई को आता है, लेकिन तिब्बती पंचांग के अनुसार यह विशेष जन्मोत्सव 30 जून से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। समारोह में पूरे विश्व से श्रद्धालु जुटे हैं।

Advertisement
×