मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cyclonic Circulation : तूफानी लहरों का अलर्ट, अंडमान निकोबार प्रशासन ने पर्यटकों को तटों से दूर रहने की दी सलाह

मौसम प्रणाली के मद्देनजर ‘स्थानीय सावधानी संकेत-3' बंदरगाह चेतावनी जारी की गई है
Advertisement

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण द्वीपसमूह के बंदरगाहों के लिए चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार शाम को इस चक्रवाती परिसंचरण के और मजबूत होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि मौसम प्रणाली के मद्देनजर ‘स्थानीय सावधानी संकेत-3' बंदरगाह चेतावनी जारी की गई है, जिसके कारण सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के नौवहन सेवा निदेशालय (DSS) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारे पास जमीन और समुद्र में विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, त्वरित प्रतिक्रिया दल और उन्नत उपकरण हैं। हमने आईएमडी के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक परामर्श भी जारी किए हैं।

Advertisement

पर्यटकों को उनकी सुरक्षा के लिए समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन तीनों जिलों- दक्षिण अंडमान, उत्तर और मध्य अंडमान, निकोबार में मछुआरों, जहाजों, छोटी नावों और ‘ट्रॉलर' (मछली पकड़ने की मशीनकृत नौकाएं) को सोमवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

रविवार और सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) होने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Andaman and NicobarBay of BengalCyclonic CirculationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Meteorological Departmentlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार