मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cyclone Storm Montha : चक्रवात मोंथा के आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू, 90-100 kmph से चल रहीं हवाएं

यह प्रक्रिया अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहेगी
Advertisement

Cyclone Storm Montha : आंध्र प्रदेश के तट से भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा के (एससीएस) टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने मंगलवार शाम 7:23 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के अपने आधिकारिक हैंडल पर किए एक पोस्ट में कहा कि तूफान की नवीनतम स्थिति से संकेत मिलता है कि इसके तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवीनतम अवलोकनों से संकेत मिलता है कि तूफान के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहेगी।

Advertisement

थाई भाषा में ‘मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है। अगले तीन से चार घंटों में यह मौसम प्रणाली एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगी। इसमें अधिकतम 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और यह गति 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

Advertisement
Tags :
andhra pradesh newsAndhra Pradesh RainCyclone MonthaCyclone Storm MonthaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPrakhar Jainदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments