Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cyclone Storm Montha : चक्रवात मोंथा के आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू, 90-100 kmph से चल रहीं हवाएं

यह प्रक्रिया अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहेगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Cyclone Storm Montha : आंध्र प्रदेश के तट से भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा के (एससीएस) टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने मंगलवार शाम 7:23 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के अपने आधिकारिक हैंडल पर किए एक पोस्ट में कहा कि तूफान की नवीनतम स्थिति से संकेत मिलता है कि इसके तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवीनतम अवलोकनों से संकेत मिलता है कि तूफान के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया अगले तीन से चार घंटों तक जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement

थाई भाषा में ‘मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है। अगले तीन से चार घंटों में यह मौसम प्रणाली एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगी। इसमें अधिकतम 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और यह गति 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

Advertisement
×