Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cyclone Fengal: पुडुचेरी में फेंगल का कहर, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान

Cyclone Fengal: Fengal wreaks havoc in Puducherry, holiday declared in schools and colleges
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पुडुचेरी, 3 दिसंबर

Cyclone Fengal: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नामचिवायम ने मंगलवार (3 दिसंबर) को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में भी छुट्टी का ऐलान किया है।

Advertisement

चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी काफी तबाही मचाई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। 32 राहत शिविरों में 1,000 से अधिक लोगों पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कई इलाकों में 50 सेमी से ज्यादा बारिश होने की वजह से जनजाति काफी प्रभावित हुआ है। बता दें कि फेंगल तूफान 30 नवंबर को यहां से होकर गुजरा था। चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी की वजह से केंद्र शासित प्रदेश में गंभीर बाढ़ देखी गई।

रंगास्वामी के हवाले से कहा गया, "चक्रवात फेंगल के कारण पुडुचेरी में 48% बारिश हुई, जो अप्रत्याशित थी। पुडुचेरी सरकार ने चक्रवात से प्रभावित सभी राशन कार्डधारकों को 5,000 रुपये की राहत सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।" उन्होंने कहा, भारी बारिश के कारण पुडुचेरी राज्य में 10,000 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसलिए, हमने प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 30,000 रुपये देने का फैसला किया है।

वहीं, पुडुचेरी में शंकरपारणी नदी के आसपास के इलाकों में 200 से अधिक घर जलमग्न हो गए, जिसके कारण लोगों को बेघर होना पड़ा। बचाव दल लोगों की जान बचाने पर ध्यान दे रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Advertisement
×