Cyber Fraud : अयोध्या में कमरे बुक करने का दिया झांसा... ठग लिए हजारों रुपये, इस BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत
दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई में दर्ज कराई शिकायत
Advertisement
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा)
Cyber Fraud : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता और पूर्व विधायक विजय जौली ने दावा किया कि साइबर अपराधियों ने एक फर्जी वेबसाइट के जरिए अयोध्या में कमरे बुक करने का झांसा देकर उनसे हजारों रुपये ठग लिए।
Advertisement
संगम विहार से भाजपा के पूर्व विधायक जॉली ने 23 अप्रैल, 2023 को अयोध्या में राम मंदिर के ‘जलाभिषेक' के लिए दुनिया भर की 156 नदियों से जल की व्यवस्था की थी। जॉली ने एक बयान में कहा कि उनकी एनजीओ ‘दिल्ली स्टडी ग्रुप' इस साल 23 अप्रैल को 100 लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए लेकर जा रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि जालसाजों ने अयोध्या स्थित एक लोकप्रिय धर्मशाला के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई। उनसे हजारों रुपये ठग लिए गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई में शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement
×