मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cyber ​​Fraud : बिहार में बैठकर रेवाड़ी के लोगों से ठगी करते थे 10वीं फेल अपराधी, लाखों का किया घपला; 5 गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर 5 अपराधियों को बिहार जाकर पकड़ लिया
रेवाड़ी के जिला पुलिस अधीक्षक डा. मयंक साइबर ठगों की वारदातों का खुलासा करते हुए। हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 4 मार्च (हप्र)।

साइबर थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो भोले-भाले लोगों से एप इंस्टाल कराकर उनके खाते खाली कर देते थे। रेवाड़ी के लोगों के साथ भी इस गिरोह ने लाखों की ठगी की। तत्पश्चात पुलिस ने केस दर्ज कर 5 अपराधियों को बिहार जाकर पकड़ लिया।

Advertisement

साइबर फ्रॉड के माहिर ये सभी अपराधी 10वीं फेल

पुलिस ने इनसे 98 एटीएम कार्ड, 14 सिम कार्ड, 55 चेक बुक, 39 मोबाइल फोन व 35 अकाउंट किट बरामद किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि साइबर फ्रॉड के माहिर ये सभी अपराधी 10वीं फेल हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाये पत्रकार सम्मेलन में इस गिरोह का खुलासा करते हुए अपराधियों को पेश किया।

एसपी डा. गुप्ता ने कहा कि इस साइबर ठगों के भंडाफोड़ की शुरुआत उस समय हुई, जब रेवाड़ी के गांव मूसेपुर के वेद प्रकाश ने शिकायत में कहा कि 9 जनवरी को उसके पास किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है। वे उसके पास एक एप भेज रहे हैं, जिसे इंस्टाल करने के बाद बैंकिंग सुविधाएं मोबाइल पर ही मिल सकेंगी। वह झांसे में आ गया और जैसे उसने एप इंस्टाल की तो उसके खाते से 5.23 लाख रुपये निकल गए।

साइबर थाना पुलिस ने वेदप्रकाश की शिकायत दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई। जांच में पता चला कि वेदप्रकाश के खाते से ट्रांसफर हुई रकम बिहार के जिला पटना नाहार रोड बजरंगपुरी के हारा प्रसाद बिश्वाल के खाते में गई है। वह मूलरूप से उड़ीसा का रहने वाला है। यह क्लू मिलने के बाद साइबर थाना की एक टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने बिहार पहुंचने के बाद हारा प्रसाद के साथ-साथ मामले में संलिप्त उड़ीसा के जिला पुरी निवासी बीनू नायक, बिहार के जिला जाहनाबाद के राजू कुमार, बिहार के जिला अरवल के मन्नू कुमार व जिला पटना राहुल उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी एक कमरे में किराए पर रहते थे और यही से देशभर में ठगी का नेटवर्क चलाते थे।

Advertisement
Tags :
Biharcyber fraudCyber ​​Thana PoliceDainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHindi Newslatest newsRewari CrimeRewari Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments