ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CWC meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) CWC meeting: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शुक्रवार को आयोजित बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में...
मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा)

CWC meeting: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शुक्रवार को आयोजित बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पार्टी के कई अन्य नेता शामिल हुए।

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति चुनाव नतीजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर सकती है। कांग्रेस और उसके सहयोगियों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उसे हरियाणा में भी आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा था। कार्य समिति की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव तथा देश के कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Congress Working Committee MeetingCWC MeetingHindi NewsPriyanka GandhiRahul Gandhiकांग्रेसकांग्रेस कार्यसमिति बैठकप्रियंका गांधीराहुल गांधीसीडब्ल्यूसी बैठकहिंदी समाचार