CWC Meeting : पटना में जुटेगी कांग्रेस की रणनीति, विधानसभा चुनाव और 'वोट चोरी' पर होगी चर्चा
आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार में होने जा रही है
CWC Meeting : कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बुधवार को यहां बैठक होगी, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंत्रणा के साथ ही ‘‘वोट चोरी'' के मुद्दे पर भाजपा को घेरने के अभियान की रणनीति पर चर्चा होगी। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार में होने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में सुबह 10 बजे होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और कई अन्य नेता भाग लेंगे। यह विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी, जिसमें स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लेते हैं।
बैठक में बिहार में पार्टी की चुनाव प्रचार से जुड़ी रणनीति, भविष्य के चुनावों और कथित ‘‘वोट चोरी'' पर ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित दो प्रस्ताव पारित हो सकते हैं, जिनमें ‘‘वोट चोरी'' का भी उल्लेख होगा। बैठक महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा' व मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हो रही है। राहुल की यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और चुनाव की तैयारियों से संदर्भ में सफल माना जा रहा है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि कल, 24 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पटना में होगी। जैसा कि हम ऐतिहासिक अवसर के लिए तैयार हैं, बिहार और इसका समृद्ध इतिहास और विरासत कल केंद्रबिंदु में होंगे। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि आजादी की लड़ाई के समय से, जब बापू ने चंपारण सत्याग्रह शुरू किया था, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और बाबू जगजीवन राम जैसे दिग्गजों के उदय तक, बिहार कांग्रेस पार्टी की विरासत में महत्वपूर्ण रहा है।