नेपाल में कर्फ्यू हटा, चुनाव अगले साल 5 मार्च को
नेपाल में काठमांडू और अन्य हिस्सों में लगाए गए कर्फ्यू व प्रतिबंधात्मक आदेशों को शनिवार को हटा लिया गया। दैनिक जीवन सामान्य हो रहा है। उधर, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के कार्यालय ने यह घोषणा की कि नेपाल में संसदीय चुनाव अगले साल 5 मार्च को होगा।
गौर हो कि प्रदर्शन के कारण नेपाल में कई दिन तक बंद रहने के बाद दुकानें, किराना स्टोर, सब्जी बाजार और शॉपिंग मॉल फिर से खुल गए तथा सड़कों पर आवाजाही फिर से शुरू हो गई।
कई दलों, वकीलों ने कहा- संसद भंग करना असंवैधानिक : नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दलों और वकीलों के शीर्ष निकाय ने राष्ट्रपति के संसद भंग करने के फैसले को ‘असंवैधानिक, मनमाना’ बताया। गौर हो कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग की सिफारिश को शुक्रवार रात तुरंत स्वीकार कर लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- महत्वपूर्ण न्यायिक रिकॉर्ड नष्ट हुए : नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अनेक दस्तावेज नष्ट हो गए।
सुशीला का पीएम बनना महिला सशक्तीकरण का शानदार उदाहरण : मोदी
इंफाल : पीएम मोदी ने सुशीला कार्की की नियुक्ति को ‘महिला सशक्तीकरण का एक शानदार उदाहरण’ बताया।