मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

CUET-UG Result : अभ्यर्थी का कमाल... 4 विषयों में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, जानें पूरा परिणाम

एनटीए ने 13,54,699 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट में सीयूईटी-यूजी आयोजित की थी
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जुलाई (भाषा)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को घोषणा की कि सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) में एक अभ्यर्थी ने 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। देशभर के 17 अभ्यर्थियों ने 3 विषयों में शीर्ष पर्सेंटाइल हासिल किया है।

Advertisement

एनटीए ने 13,54,699 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट में सीयूईटी-यूजी आयोजित की थी। अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केवल एक अभ्यर्थी ने अपने चुने हुए 5 विषयों में से चार में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। कुल 17 अभ्यर्थियों ने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 150 अभ्यर्थियों ने दो विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर, सीयूईटी-यूजी 2025 में अभ्यर्थियों को 37 विषय (13 भाषाएं, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और सामान्य योग्यता परीक्षा) पेश किए गए थे।

अभ्यर्थी भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा समेत अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं। प्रश्न पत्र 13 भाषाओं में था, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल थे। सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा 300 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के बाहर के 15 शहर अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, पश्चिम जावा और वाशिंगटन शामिल थे।

देश में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश द्वार माने जाने वाले सीयूईटी-यूजी में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए। सबसे ज्यादा 8.14 लाख अभ्यर्थी अंग्रेजी के लिए उपस्थित हुए, इसके बाद रसायन विज्ञान के लिए 5.70 लाख और सामान्य परीक्षा के वास्ते 6.59 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पिछले वर्ष से कुछ बदलाव करते हुए, परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) तरीके से आयोजित की गई थी।

वर्ष 2022 में सीयूईटी-यूजी परीक्षा का पहले संस्करण तकनीकी गड़बड़ियों से ग्रस्त रहा था। यह परीक्षा 2024 में पहली बार हाइब्रिड तरीके से आयोजित की गई थी। आयोजन से एक रात पहले इसे दिल्लीभर में कुछ कारणों से रद्द कर दिया गया था।

Advertisement
Tags :
Computer Based TestCUET-UGCUET-UG ResultDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsNational Examination Agencyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार