ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीयूईटी-यूजी स्थगित होने की संभावना, नई तारीखों का ऐलान जल्द

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी) विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक (यूजी) के आठ मई को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि नई तारीखों की...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)

विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक (यूजी) के आठ मई को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि नई तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है।

Advertisement

परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अभी तक एजेंसी ने विषयवार परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी का आयोजन किया था, जिसे पिछले साल जांच के दायरे में लिया गया था और परीक्षा की शुचिता को लेकर सवाल उठे थे।

एक सूत्र ने बताया, "परीक्षा स्थगित होने की संभावना है और नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।"

सीयूईटी-यूजी, जो देश के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का प्रमुख माध्यम मानी जाती है, इस वर्ष रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले साल से परीक्षा के तरीके में बदलाव करते हुए यह परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

2022 में पहले संस्करण के दौरान तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिसके बाद परिणामों की घोषणा में अंक का सामान्यीकरण किया गया था। 2024 में पहली बार 'हाइब्रिड' (ऑनलाइन और प्रत्यक्ष) मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन व्यवस्था संबंधी कारणों से परीक्षा के एक दिन पहले दिल्ली में इसे रद्द कर दिया गया था।

Advertisement
Tags :
CUET 2024CUET updateCUET-UGeducation newsexam postponementexam scheduleNational Testing AgencyNEET UGNTAundergraduate entrance examएनटीएनीट-यूजीपरीक्षा शेड्यूलपरीक्षा स्थगनराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसीशिक्षा समाचारCUETसीयूईटीसीयूईटी 2024सीयूईटी अपडेटसीयूईटी-यूजीस्नातक प्रवेश परीक्षा