CT 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत कर त्योहारों की बेला को किया और अधिक रंगमय, बोले CM योगी
लखनऊ, 9 मार्च (भाषा)
Champions Trophy 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक ‘पोस्ट' में इस जीत को "ऐतिहासिक'' बताते हुए कहा, ‘‘चैंपियंस का अभिनंदन!''
योगी ने कहा कि देशवासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद।
ऐतिहासिक विजय...
चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
जय हिंद🇮🇳…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 9, 2025
यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है
बता दें कि, भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है।