मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाक के लिये जासूसी के आरोप में सीआरपीएफ कर्मी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिरकण (एनआईए) ने पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। उसे विशेष अदालत पेश कर छह जून...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिरकण (एनआईए) ने पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। उसे विशेष अदालत पेश कर छह जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) को पहुंचा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के इस सहायक उपनिरीक्षक जाट को पीआईओ से पैसे मिल रहे थे।

Advertisement

सीआरपीएफ ने कहा कि उसने उसे बर्खास्त कर दिया है। सीआरपीएफ के एक बयान के अनुसार, जब जाट की सोशल मीडिया गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गयी तब वह जांच के दायरे में आया। उसने मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए काम किया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments